Haridwar News…यहां कर्मचारियों ने किसके लिये मांगी भीख| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार में कर्मचारियों ने रणनीति के तहत आज विश्विद्यालय प्रशासन की हठधर्मिता और कर्मचारियों के वेतन पांच माह से न देने के कारण संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय द्वारा विश्विद्यालय प्रशासन और कुलपति महोदय के लिए भीख मांगकर अपना विरोध जताया।


कार्यकारी अध्यक्ष के एन भट्ट, वरिष्ठ नेता नर्सेस संवर्ग सुनीता तिवारी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी संध्या रतूड़ी, समीर पांडे वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल नेगी, अमित लांबा ने कहा कि कर्मचारियों को विश्विद्यालय प्रशासन बरगलाने का कार्य पिछले दो सप्ताह से कर रहा है कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया और संघर्ष समिति के निर्णय के तहत आज सड़कों पर जाकर कर्मचारियों द्वारा विश्विद्यालय प्रशासन के लिए भीख मांगी।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह मंत्री मनीष पंवार, अजय कुमार आयुर्वेदिक यूनानी सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री के के तिवारी आयुर्वेदिक फार्मेसी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के घरों में बैंकों के नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं कुछ कर्मचारी तो हताश हो गए हैं अगर कर्मचारियों को कुछ भी होता है तो इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विश्विद्यालय प्रशासन और शासन का होगा संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि दिनांक 14,15, जुलाई को संगठन चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करता रहेगा और 17जुलाई ओर 18जुलाई को वेतन न जारी होने की दशा में महारैली और विश्विद्यालय प्रशासन का पुतला दहन का कार्यक्रम करेगा इससे होने वाले समस्त व्यवधान का उत्तरदायित्व विश्विद्यालय प्रशासन का होगा।

कर्मचारियों ने यह भी घोषणा की कि जब हमसे विकल्प मांगे गए थे कि आपको राज्य के या विश्विद्यालय के अधीन रहना है तो हमने राज्य में रहने का विकल्प दिया किंतु फिर भी हमे नहीं भेजा गया हम आयुष सचिव और माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि हम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जनपद हरिद्वार में निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में समायोजित कर दिया जाए जिससे समय से हमारा वेतन मिलता रहे।

ad12


धरना प्रदर्शन और भीख मांगने में के एन भट्ट, समीर पांडे, सतीश कुमार, के के तिवारी, अशोक कुमार सुनीता तिवारी, संध्या रतूड़ी, कमलेश, ब्रिजेश, शिखा, चंदन चैहान, दिनेश लखेड़ा, ताजबर सिंह, मनीष पंवार, छत्रपाल सिंह, लोकेंद्र, त्रिलोकी प्रसाद, अजय कुमार, अरुण कुमार, अमित लांबा, अनिल नेगी, अशोक चंद्रा, संदीप, राजू कश्यप, ज्योति नेगी, सतीश कुमार, विनोद कश्यप, दीपक अदाना, बाला देवी, कैलाशो देवी, नीलम बिष्ट,कुसुम, नितिन, सुमंत पाल, राकेश कुमार, राकेश चंद्र, पुष्पा, ममता पाल, प्रबल सिंह इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *