Pauri Distt मुख्यालय में बना स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी : जिला मुख्यालय के पूल्ड हाउस स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नये रंग-रूप में नजर आ रहा है। बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए इसे स्मार्ट आंगनबाड़ी का रूप दिया गया है। कक्षाओं को बाल मनोभावों के अनुरूप आकर्षक पेंटिंग, डिजिटल उपकरणों के साथ ही खेलने के लिए विभिन्न तरह की सामाग्री की व्यवस्था की गई है।

पूर्व में पूल्ड हाउस स्थित आंगनबाड़ी की स्थिति काफी खराब थी। यहां बच्चों के अनुकूल वातावरण नहीं था। जिसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को भेजने में हिचकिचा रहे थे। जिसके मद्देनजर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने केंद्र के सुद्ढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई। इस काम में योअर्स ह्यूमनली संस्था का साथ मिला। आंगनबाड़ी को लगभग 18 लाख रुपये की लागत से स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में तब्दील कर दिया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि भवन को परम्परागत तरीके से आकर्षक डिजाइन में बनाया गया है। कक्षों की संख्या बढ़ाने के साथ ही भवन में दो चाइल्ड फ्रेंडली वॉशरूम, किचन, स्टोर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए कार्यालय कक्ष का निर्माण कराया गया है। आंगनबाड़ी में बच्चों के दृष्टिगत शैक्षिक पेंटिंग भी कराई गई है। इसके अलावा एलईडी टीवी, इंटरनेट, बच्चों के खेलने के लिए उपयुक्त सामग्री की व्यवस्था की गई है। बताया कि स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र में अब बच्चों की संख्या 02 ये 08 पहुंच गई है।

ad12

डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र नवाचार है। केंद्रों को बाल मनोविज्ञान के अनुरूप बनाया गया है। जिला मुख्यालय की तरह अन्य क्षे़त्रों में भी स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। ताकि वहां भी बच्चों की संख्या में वृद्धि हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *