योग दिवस…. योगा भी और सेहत की जांच भी| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून

विश्व योग दिवस के उपलक्ष में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी , टिहरी गढ़वाल के द्वारा पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ,जाखणीधार में ब्लॉक स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस उपलक्ष में बलूनी हॉस्पिटल ,रिंग रोड , जोगीवाला चैक एवं आयुष विभाग , जाखणीधार के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 180 से अधिक लोगों को निशुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई।

शिविर का उद्घाटन श्रीमती सुमन उपाध्याय धर्मपत्नी माननीय विधायक किशोर उपाध्याय , डॉ उदय शंकर बलूनी (लेप्रोस्कोपिक सर्जन ) , डॉ संदीप कुमार टंडन (फिजिशियन ) , डॉ प्रणिता उनियाल एवं उदय सिंह रावत जिला अध्यक्ष बीजेपी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बलूनी हॉस्पिटल के सीईओ द्रवेश नौटियाल के द्वारा हॉस्पिटल में संचालित आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड की सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।शिविर को आयोजित करवाने करवाने में श्रीमती सुनीता देवी ब्लॉक प्रमुख ,

आसाराम थपलियाल जेष्ठ प्रमुख, श्री हरीश भट्ट क्षेत्र पंचायत भाजपा युवा मोर्चा , श्री संदीप सिंह जी भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री सीताराम भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता, श्री विजय हटवाल, श्री बालकृष्ण रतूड़ी जी, श्री करण सिंह जी, राकेश बेलवाल , रामदयाल रतूड़ी जी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, समस्त जाखणीधार ब्लॉक के प्रधान गण, समस्त जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत ब्लॉक जाखणीधार, अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ वंदना डंगवाल, जिला नोडल अधिकारी डॉ आनंद श्रीवास्तव, स्टेट मास्टर ट्रेनर डॉ वीरेंद्र पुरोहित , डॉ प्रशांत ममगाईं, डॉ रेनू ममगाईं ,डॉ धीरेंद्र कैंतुरा, डॉ मनमोहन लखेड़ा,

ad12

डॉ के न सिन्सवाल,महादेव प्रसाद रतूड़ी एएचडब्ल्यूसी जाखणीधार, गीताराम भट्ट एएचडब्ल्यूसी चेट्टी, नीलम चंद एएचडब्ल्यूसी गराकोट, संदीप चमोली एएचडब्ल्यूसी गराकोट, जसबीर पंवार सहायक मदन नेगी, भारती भद्री एएचडब्ल्यूसी मदन नेगी , उदय लाल फार्मेसी अधिकारी चेट्टी , वंदना फार्मेसी अधिकारी जाखणीधार, कविता फार्मेसी अधिकारी गराकोट, ओम प्रकाश फार्मेसी अधिकारी आयुष विंग खंडोगी एवं बलूनी हॉस्पिटल की ओर से राकेश सुयाल, गौरव गोसाई , ईशा , अंबिका एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *