Uttarakhand News….शराब की 04 दुकानें होंगी शिफ्ट|Click कर जानिये वजह

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Breaking News ; देहरादून। शहर में जाम और जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शराब की चार दुकानों को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। दुकानों को सप्ताह भर में स्थानान्तरित किया जाना है।

बताया गया कि बीते 27 मार्च को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान एसएसपी, एसपी ट्रैफिक ने शहर बढ़ते सड़क हादसों और जाम के लिए विभिन्न जगहों पर शराब की चार दुकानों को वजह बताया था। उनकी संस्तुति और परामर्श के बाद जिलाधिकारी ने शराब की चिह्नित चार दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

डीएम ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कई निर्णय लिए हैं। बताया कि शहर में सनपार्क इन चौक, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा, चूना भट्टा स्थित शराब की दुकानों को हटाने की संस्तुति की गई थी।

ad12

उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के प्रस्ताव पर शराब की दुकानों को एक सप्ताह में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में 23 स्थानों पर यातयात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट हो रहे हैं। लेफ्ट टर्न फ्री करने को 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथ भी होंगे शिफ्ट किए जाएंगे। जाखन संचार कट, 06 नंबर पुलिया, सर्विस लेन, स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेज है। जिसकी डीएम स्वंय मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *