Uttarakhand News..NGA में 05 दिनी ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम संपन्न |Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में आयोजित पांच दिवसीय ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम संपन्न हो गया। इस दौरान फुटबॉल, क्रिकेट, टग ऑफ वॉर, शतरंज, रग्बी और नेटबॉल में खिलाड़ियों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
20 से 25 मार्च तक आयोजित प्रोग्राम में फुटबॉल कोच अभिषेक, क्रिकेट में नरेंद्र व कुलवीर सिंह, टग ऑफ वॉर में शेर सिंह थापा, रग्बी में आयुष कुमार व पुलकित सिंह, शतरंज में बृजेश राय, नेटबॉल में रश्मि कुलियाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रासरूट स्पोर्ट्स प्रोग्राम के माध्यम से खिलाड़ियों को शारीरिक फिटनेस, अनुशासन, टीम वर्क, मानसिक मजबूती एवं खेल भावना का विकास करने का था। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेलों की तकनीकों और रणनीतियों को भी सीखा।
समापन पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग, खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली पूनम चौहान आदि मौजूद रहे।