Laldhang News….मां-बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी | अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र में एक मां-बेटी ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर दी है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया है।

पुलिस की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि अशोक सैनी निवासी नौरंगाबाद गेंड़ीखाता श्यामपुर द्वारा सूचना दी गई कि मेरे घर के सामने रहने वाले रोहताश पुत्र कालूराम की घरवाली ओर बेटी ने फांसी लगा ली है इस सूचना पर तत्काल मौके पर पँहुच कर जानकारी की गई तो नौरंगाबाद में स्थित रोहताश मकान में बाएं तरफ स्थित एक कमरे में दो अलग-अलग चारपाई पर एक लड़की और एक महिला का शव अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ है और ऊपर पंखे पर दो चुन्निया लटकी हुई है ।

मृतका का नाम विमला देवी पत्नी रोहताश सैनी उम्र 50 वर्ष, और कुमारी काजल पुत्री रोहताश सैनी उम्र 20 वर्ष निवासी गण नौरंगाबाद गेंड़ीखाता श्यामपुर ज्ञात हुआ । लोगों द्वारा बताया गया कि प्रातः 9 बजे बजे उनकी बहू राखी पत्नी अर्जुन अपने दोनों बच्चों को गेंड़ी खाता में स्थित स्कूल में छोड़ने गई थी और 9 बजकर 30 मिनट पर जब वह वापस आई तो दोनों माँ बेटी ने फांसी लगाई हुई थी, उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग भाग कर आये और अंदर से दरवाजे को खिड़की के माध्यम से खोलकर दोनों को नीचे उतारा तो दोनों मृत अवस्था में हो गई थी । मृतका के पति रोहताश अपने दोनों बेटे के साथ हाथी पुल के पास प्रसाद और पानी की बोतल का व्यापार करता है वह सुबह ही 7 बजे घर से निकल जाता है ।

ad12


मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय, ओर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा मौके का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए है ।पंचायत नामा की कार्यवाही कर शवो को जिला अस्पताल भेजा गया है, आस पास लोगो से गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रथम द्रष्टया आत्महत्या का कारण दोनों मां बेटी का इंट्रोवर्ट रहना और बेटी का लंबे समय से इलाज चलना जिस कारण पारिवारिक कलह का होना पाया गया है ।
शेष आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *