Garhwal Khabar…..विदाई के मौके पर छलक उठे ” जुदाई के आंसू “| पर्यावरण संरक्षण का संदेश| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी गढ़वाल

बुधवार को राजकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय ढाडूखाल में दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की (farewell party’) पर विदाई समारोह पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देकर प्रधानाचार्य आशीष चौहान द्वारा एक अनोखी पहल की गई।


उनके द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्राओं”समलौण” के तौर पर एक एक फलदार पौधा भेंट किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशीष चौहान ने बताया छात्र अपने शिक्षकों पेड़ के रूप में हमेशा स्मरण करते रहेंगे वह यह फलदार पौधा अपने घर के अगन में “समलौण” की तौर पर लगाएंगे तो उन्हें रोज उसके देखकर विद्यालय की खट्टी मीठी यादें स्मरण कराती रहेगी। और कभी छात्र रास्ते में मिल जाएंगे तो भेंट किए पेड़ो के बारे कुशल क्षेम भी पूछते रहेंगे ज्ञात हो कि शिक्षक आशीष चौहान दो दशक से पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते आए है। वह जहां भी कार्यरत रहे है। अध्यापन व शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण संवर्धन लिए कार्य करते है वह छात्राओं के जन्म दिवस व विद्यालय से पास आउट होने पर छात्र छात्राओं को पौधें वितरण करते आए है।


उन्हें सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। फिर एक बार वृद्धा कुमाली देवी की सुध लेने पहुंचे खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल जेपी लखेड़ा
विकास खंड कल्जीखाल के खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ग्राम कल्जीखाल प्रखंड के ग्राम गुंड पहुंचे जहां उन्होंने असहाय निराश्रित वृद्धा कुमाली देवी की सुध ली ज्ञात हो कि कुमाली देवी 80 वर्षीय वृद्ध असहाय निराश्रित महिला एक टूटी हुई झोपड़ी पर अकेली जीवन यापन करती है। उसका इस संसार में कोई नहीं है


दुर्भाग्य से उसका आधार कार्ड और राशन कार्ड तक नहीं बन पाया यह प्रकरण जब हमारे संवादाता जगमोहन डांगी ने खबर प्रकाशित की थी तो सरकारी तंत्र जागा और प्रशासन ने संज्ञान लिया था और खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा ने वृद्धा कुमाली देवी की छत त्रिपाल से ढकी और कहा था कि वह जब तक कल्जीखाल ब्लॉक में कार्यरत रहेंगे वृद्ध महिला की खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था स्वयं अपने निजी स्तर से करते रहेंगे आज समय निकालते खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा वृद्धा के लिए खाद्यान्न और गरम कपड़े आदि लेकर उसके घर पहुंचे खाद्यान्न सामग्री देखकर वृद्धा कुमाली देवी
चेहरे पर एक बार कुछ दिन के लिए सही पुन्य मुस्कान लौट आई।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *