Uttarakhand…..स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना प्रशासन की जिम्मेदारी|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा, विद्यालयों में आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन और प्रोजेक्ट उत्कर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम सविन बंसल ने प्रधानाचार्यों, केंद्र व्यवस्थापकों, कस्टोडियन और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना हम सभी का दायित्व है।

सोमवार को गढ़ी कैंट निम्बूवाला स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम सविन बंसल ने संबधित अधिकारियों को नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें कोई लापरवाही न हो ध्यान रखा जाए। कहा कि शांतिपूर्ण परीक्षाओं के लिए विद्यालयों में आवश्यक सुरक्षा बल उपलब्ध करा दी जाएगी।

डीएम ने विद्यालयों में आपदा प्रबंधन और क्षमता संवर्धन को लेकर कहा कि बच्चे अपना आधा दिन स्कूल में रहते है। ऐसे में विद्यालय परिसर में बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना हम सबका दायित्व है। निर्देशित कि बच्चों को भी आपदा प्रबंधन के बारे में सिखाया जाए। ताकि आपदा के वक्त बच्चे सजग रहें। डीएम ने सीडीओ और मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों को आपदा प्रबंधन का पूरा प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए।

सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संसाधनों की कमी दूर करने के लिए डीएम की पहल पर जिले में प्रोजेक्ट उत्कर्ष संचालित है। जिसके पहले चरण में विद्यालयों में फर्नीचर, स्मार्ट क्लासेस, वाइट बोर्ड, शुद्व पेयजल, शौचालय, कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी, वॉल पेन्टिंग और सौन्दर्यीकरण आदि कार्यो के लिए ु 94 लाख की धनराशि आवंटित की गई थी। जिससे जनपद के 687 विद्यालयों में 1048 कार्य पूर्ण किए जा चुके है। दूसरे चरण के लिए एक करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है।

बंसल ने प्रोजेक्ट को समझ कर इसे आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि प्रोजेक्ट का उदेश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक धनाराशि का प्रबंधन किया जाएगा। स्कूलों में बेसिक सुविधा, शैक्षिक माहौल और संसाधनों की कमी दूर करने के लिए यह प्रोजेक्ट संचालित किया गया है, ताकि सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों की तरह उचित वातावरण मिल सके।

इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट उत्कर्ष सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इससे सरकारी स्कूलों की तस्वीर और यहां पढ़ने वाले बच्चों की तक्कदीर बदल रही है। कहा कि देहरादून पुलिस भी इस प्रोजेक्ट में अपना पूरा योगदान देगा और जनपद के किसी एक विद्यालय को गोद लेकर प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत स्कूल में सभी संशाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डीएम के निर्देशन में प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत् सरकारी विद्यालयों को आधुनिक सुविधा एवं तकनीकि युक्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसकी नियमित समीक्षा की जा रहा है। कहा कि अध्यापक स्कूलों में परीक्षा को लेकर सजग रहें। अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन करें।

ad12

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा, विद्यालयों में आपदा प्रबंधन क्षमता संवर्धन और प्रोजेक्ट उत्कर्ष के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *