पाकिस्तान से आ रहे 400 हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलशों को मोक्ष दिलवाने का कार्य जोरों पर|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

हरिद्वार।श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) एवं पुण्यदायी सेवा समिति न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान के कराची शहर के श्मशान घाट में नौ वर्षों से मोक्ष का इंतजार कर रहे 400 अस्थि कलशों को ससम्मान भारत की राजधानी नई दिल्ली लाया गया है

जहां से ये सभी अस्थि कलश 24 वीं विशेष अस्थि कलश विसर्जन यात्रा के साथ 22 फरवरी 2025 शनिवार को दोपहर 1 बजे कनखल, सतीघाट, हरिद्वार में वैदिक रीति के साथ 100 किलो दूध की धारा से प्रवाहित किए जाएंगे।न्यास के संस्थापक अध्यक्ष रवीन्द्र गोयल ने बताया कि राजधानी दिल्ली में श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र व राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा के नेतृत्व में आगामी 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को सभी अस्थि कलश शोभायात्रा के रुप में हरिद्वार के लिए रवाना होंगे,

जहां शाम 5 बजे उत्तराखंड के नारसन बार्डर पर इनकी अगुवाई की जाएगी और अगले दिन पाकिस्तान के कराची शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के गद्दीनशीं महंत श्री रामनाथ महाराज के सानिध्य में इन सभी अस्थि कलशों को मोक्ष कराया जाएगा। रविन्द्र गोयल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा जहां पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय की छह बिरादरियों को भारत की नागरिकता देने की

अभूतपूर्व घोषणा की है,उसी कड़ी में वहां से 400 हिन्दू सिख भाईयो के अस्थि कलशों को भारत लाकर देवोत्थान समिति व उनकी टीम ने बडा कार्य किया है। उन्होंने कहा,कि 22 फरवरी 2025 को यात्रा निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला से सुबह 9.30 बजे चलेगी, जो सूखी नदी, खडखडी, भीमगौडा हर की पौड़ी,अपर रोड, शिवमूर्ति चौक, बंगाली चौक होते हुए दोपहर 1 बजे कनखल के सतीघाट पहुंचेगी।इस संदर्भ में न्यास के बी.के.मेहता, डाक्टर विशाल गर्ग, अशोक गुप्ता,चन्द्रधर काला, अवनीश

ad12

गोयल,आनंद प्रकाश टुटेजा,जानकी प्रसाद, रणवीर सिंह चौधरी, यशपाल विजन, रविदत्त शर्मा, डाक्टर संदीप मलिक, आशीष गौड़, सुभाष शास्त्री, अरुण कुमार गुप्ता, महेश काला, जितेन्द्र शास्त्री, सुनील मोदी,ओ.डी.शर्मा, नितिन शर्मा माना,पूर्व सभासद, भूपेंद्र ,सभासद,चन्द्रकांत अग्रवाल,आशीष मेहता, श्रीराम विजय, प्रेमचंद पोखरियाल दिन रात कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *