Uttarakhand…रेसलर दीपक के नाम रहा बसंत केसरी का खिताब |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Hrishikesh Basantotsav 2025 : ऋषिकेश। बसंतोत्सव समिति की ओर से आयोजित दंगल के फाइनल मुकाबले के साथ ही हृषिकेश बसंतोत्सव 2025 का भी समापन हो गया। फाइनल मैच में पंजाब के रेसलर दीपक को बसंत केसरी का खिताब मिला। दीपक ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली के उमेश कुमार को शिकस्त दी।

मंगलवार को नगर निगम के मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दंगल के दूसरे दिन के मुकाबलों का पहलवानों का हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। जिसके बाद दिल्ली से आए पहलवान घोलला, देहरादून से शुभम्, देवबंद से शमशाद, हरिद्वार से मनसा, प्रताप हरियाणा, साजिद रुड़की, जितेश ऋषिकेश, सुमित दिल्ली, परमजीत पानीपत, उमेश कुमार दिल्ली और पंजाब से दीपक के बीच एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले खेले गए।

दंगल के मैदान में बसंत केसरी के खिताब के लिए फाइनल मुकाबला दिल्ली के उमेश कुमार और पंजाब के दीपक के बीच खेला गया। दांवपेचों के दौरान उमेश का पैर जख्मी होने से मुकाबला एकतरफा हो गया। जिसके बाद निर्णायकों ने दीपक को बसंत केसरी घोषित किया। समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम हरीश रावत ने दीपक को गदा और 21000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की।

इसके बाद मेला संयोजक दीप शर्मा ने बसंतोत्सव 2025 के समापन की भी घोषणा की। दंगल में कुश्ती मैचों का संचालन रेफरी रामप्रसाद भारद्वाज, चरण पहलवान, रामप्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज, नागेन्द्र सिंह ने किया।

ad12

मौके पर हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, राकेश सिंह, रामकृपाल गौतम, गोविंद रावत, डीबीपीएस रावत, राजेंद्र बिष्ट, देवदत्त शर्मा राजू, हर्षवर्धन रावत, रंजन अंथवाल, सत्य प्रसाद ममगाईं, जयप्रकाश ठेकेदार, अभिषेक शर्मा, विवेक शर्मा, शुभम् शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *