Laldhang News…पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया इस थाने का निरीक्षण| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार महोदय द्वारा थाना श्यामपुर, हरिद्वार का दिनांक 01.07.2024 से 31.12.2024 तक का अर्द् धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी गण बैरिक व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय के निर्देशन पर थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शस्त्रों का अभ्यास व खुलवाने-बन्द की कार्यवाही की गई।

ad12

महोदय द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस व मालखाना सम्बन्धित रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। इसके साथ ही श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा थाने के समस्त उपनिरीक्षक गणों व कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा उ0नि0ध्अ0उ0नि0 गणों को लम्बित विवचनाओंध्प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने व आगामी शरदीय कांवड को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान शेष कुशलता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *