Haridwar News…एक वोट से हार, हंगामा, धांधली का आरोप| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
मतगणना के दिन कईयों को जीत मिली तो कई हार गये। कई जगहों पर कांटे की टक्कर बनी रही। एक वार्ड में महज एक वोट से जीत-हार का फैसला हुआ। इस पर हंगामा हो गया और हारे प्रत्याशी ने धांधली का आरोप लगाया है। आइये आपको विस्तार से बताते हैं।
हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज में निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला। हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी से निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार विक्की केवल एक वोट से चुनाव हार गए। हार के बाद विकास कुमार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिकाउंटिंग की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में उनकी 40 वोटों को निरस्त कर दिया गया और काउंटिंग में उनके साथ भेदभाव किया गया। रिकाउंटिंग न होने से नाराज विकास कुमार ने मतगणना स्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर कर दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान विकास कुमार ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वह इस मामले को हाईकोर्ट तक ले जाएंगे।