Uttarakhand News… अब ‘ आम आदमी पार्टी ’ भी ‘ मास्टरजी ’ के साथ |Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
Uttarakhand Nikay Chunav : ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी को विभिन्न जन संगठनों के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन दे दिया है। आप के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मास्टरजी के पक्ष में काम शुरू कर दिया है। उधर, नगर क्षेत्र के वार्डों में जनसंपर्क कर आमजन से शहर की बेहतरी के लिए वोट मांगा।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी को समर्थन का पत्र उनके चुनाव संयोजक सुधीर राय रावत को सौंपा। इस दौरान सेमवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शहर और जनहित के मद्देनजर निकाय चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी को समर्थन का निर्णय लिया है। कहा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मास्टरजी की जीत के लिए जमीन पर काम करना भी शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहन भट्ट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जगदीश कोहली, मास्टरजी की कोर टीम के सदस्य राहुल रावत आदि भी मौजूद रहे।
मास्टरजी ने बनखंडी, भैरव मंदिर, चंद्रेश्वरनगर में किया जनसंपर्क
शनिवार को मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी ने शनिवार को बनखंडी, भैरव मंदिर कॉलोनी, चंद्रेश्वरनगर आदि में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि वह किसी के बहकावे न आएं। जिन्हें मौका मिला, उन्होंने काम नहीं किया, तो अब जनता को अनर्गल मुद्दों में उलझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए जनता को अपने और शहर के हित के लिए सर्तक रहने की जरूरत है। कहा कि वह मेयर बने तो आम आदमी की उनतक सीधी पहुंच होगी। विकास में भी कोई राजनीतिक दल अवरोध बनने की जुर्रत नहीं करेगा। जीत के बाद वह जनहितों पर प्राथमिकता से काम करेंगे। कहा कि गरीब को मिल रहे जनसमर्थन को देख कुछ लोग उनपर व्यक्तिगत और अनर्गल टिप्पणियां कर रह हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि उस राजनीति के खिलाफ वोट करें जिससे ऋषिकेश का विकास अवरूद्ध हुआ है।
मास्टरजी के खिलाफ हो रहे षड़यंत्रः टीम
मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी पर सोशल मीडिया में की जा रही व्यक्तिगत टिप्पणियों का टीम मास्टर ने करारा जवाब दिया है। टीम ने एक मामले की शिकायत पुलिस से भी की है। टीम के नरेंद्र सिंह नेगी और राहुल रावत ने कहा कि ऋषिकेश के मेयर चुनाव में मास्टरजी को मिल रहे समर्थन से विपक्ष में बौखलाहट दिखने लगी है। अब कुछ लोग षड़यंत्र रचने लगे हैं। कहा कि इन षड़यंत्रों को लोग समझ रहे हैं। कौन ऐसा करवा रहा है इसे भी लोग अच्छे से जान रहे हैं।