Pauri…..जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर राज्य सरकार ने पौड़ी जिला अस्पताल में 18 विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ 34 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर दी। महाराज ने इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार जताया है।
मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व में पौड़ी जिला अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता और सुविधाओं की कमी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों और जरुरी स्टाफ की तैनाती का अनुरोध किया था। जिसका मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने संज्ञान लिया। जिसके बाद पौड़ी में विशेषज्ञ चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की कर दी गई है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है। कहा कि जिला अस्पताल पौड़ी में अब आम लोगों को समुचित इलाज, देखभाल, स्वास्थ्य सुविधाएं और आवश्यक दवाएं भी मिल सकेंगी।