Haridwar News’आज़ादी के परवाने’ प्रधानमंत्री को प्रस्तुत करने हेतु CM से अनुरोध|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
हरिद्वार। धर्मनगरी के कवि, साहित्यकार एवं चेतना पथ के सम्पादक श्री अरुण कुमार पाठक ने आज टिहरी विस्थापित कालोनी, रानीपुर में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देशव्यापी आह्वान को अक्षरशः अंगीकार कार्यरूप में परिवर्तित करने हुए ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर, भारत के 75 स्वाधीनता सेनानियों की वीरगाथाओं का काव्य संकलन प्रधानमंत्री जी को व्यक्तिरूप से प्रस्तुत करने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
श्री राम मंदिर से पीएसी गेट तक हुए रोड शो के दौरान पुस्तक ‘आज़ादी के परवाने’ के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रस्तुत पत्र में अरुण पाठक के बताया है, कि इस पुस्तक को ‘वर्ल्डवाइड बुक आफ रिकार्ड्स’ द्वारा विश्व कीर्तिमान की मान्यता दी जा चुकी है। पत्र में कहा गया है, कि प्रधानमंत्री को इस पुस्तक का प्रस्तुतिकरण प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड दौरे अथवा मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान कभी भी किया जा सकता है।
ज्ञातव्य है, कि पूरे भारत में प्रधानमंत्री के आह्वान को कार्यरूप में परिणित करके का यह अपने आप में एक मात्र उदाहरण है, जिस वजह से इस व्यक्तिगत पुस्तक के व्यक्तिगत प्रस्तुतिकरण से प्रदेश व उसके साहित्यकारों के सम्मान में वृद्धि होगी।