Haridwar News… वार्ड नंबर-33, आप “के ” विपिन दा ने झोंकी ताकत| कांग्रेस व भाजपा पर बरसे|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार

सर्द मौसम में सियासी पारा गरम हो रखा है। बात धर्मनगरी हरिद्वार की हो रही है। यहां निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर हैं। मैदान मारने की जोर आजमाइश तेज हो रखी है। इसी क्रम में हरिद्वार नगर निगम के वार्ड-33 में भी सियासत का रंग पूरी रंगत में दिख रहा है। यहां दमदार आप के प्रत्याशी विपिन दाबडे पूरे दमखम के साथ मैदान में है। उनकी सक्रियता व लोकप्रियता के चलते चुनाव बेहद टाइट हो गया है।

चुनाव की तैयारियों की धार तेज व पैनी करते हुये विपिन दा ने पूरी ताकत झोंकने भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर -33 पार्षद प्रत्याशी विपिन दाबड़े शास्त्री नगर से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किए और जनता को संबोधित किया।इसके पश्चात कार्यालय का उदघाटन किया और जनता को संबोधित किया।
विपिन दा अपने अंदाज मेें खूब बोले और वादा किया कि क्षेत्र के विकास के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।

ad12


विपिन दा कांग्रेव व भाजपा पर जमकर बरसे और क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के विकास के बंद किस्मत के ताले खोले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *