Roorkee News.. ” केहर सिंह ” बने अध्यक्ष| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-रूड़की
उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन विकास खंड खानपुर के निर्वाचन में केहर सिंह अध्यक्ष निर्वाचित हुए।जिलाध्यक मुकेश चौहान ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी।बीआरसी खानपुर में आयोजित अध्यक्ष पद पर केहर सिंह को 90 मतों में से 45 मत मिले है
रवीन कुमार को 25 मत एवं बबलू चौधरी को 20 मत मिले है। मंत्री पद पर हरेंद्र को 90 में से 43 मत मिले है,विनोद कुमार को 40 मत मिले है। वही कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप निर्विरोध विजयी हुए है।