Uttarakhand News…नागरिकों ने जताया कैबिनेट मंत्री का आभार|Click कर पढ़िये पूरी News
Rishikesh News : ऋषिकेश।
इंदिरानगर के नागरिकों ने अवस्थापना विकास निधि से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सड़कों के सुधारीकरण योजना में उनके क्षेत्र को शामिल करने पर कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। नगर निगम क्षेत्र में 18 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से हॉट मिक्स से सड़कों को सुधारा जाना है।
रविवार को विस्थापित इंदिरानगर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि मंत्री डॉ अग्रवाल ने सदैव जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवान ने कहा कि मंत्री अग्रवाल जो कार्य को करने की ठानते हैं उसे करके दिखाते हैं।
इस अवसर पर पूर्व दायित्वधारी सुरेंद्र मोंगा, शंभू पासवान, मनोज ध्यानी, प्रकांत कुमार, विजेंद्र मोंगा, राजेश दिवाकर, रामसिंह पंवार, आरती बिष्ट, रवि थपलियाल, सफाई आयोग के सदस्य राकेश पारछा, सुधा असवाल, विकास शाही, रमन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।