Rishikesh News……18 करोड़ से होंगी सड़कें दुरूस्त| Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Rishikesh News : ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अवस्थापना विकास निधि योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 21 सड़कों के सुधारीकरण और और वार्ड 25 में सामुदायिक भवन के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया। जिनकी अनुमानित लागत 18 करोड़ 72 लाख रुपये हैं।

शुक्रवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास विभाग से 14.37 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों से सड़कें, ओपन जिम व सौंदर्यीकरण किया गया। इसी तरह सीवर विभाग से 143 करोड़ की लागत से 65 किमी सीवर लाइन बिछाई गई हैं। जल निगम से 67.28 करोड़ से 112 किम पाइपलाइन, 05 पानी की टंकी और 10 ट्यूबवैल का निर्माण किया गया।

अग्रवाल ने बताया कि एमडीडीए द्वारा दो करोड़ से तिलक मार्ग से कोयलघाटी तक डिवाइडर और स्ट्रीट लाइटें, 48 लाख से 16 पार्कों का जीर्णोद्धार, 60 लाख से सड़के बनाई गई। लोक निर्माण विभाग से 8.92 करोड़ से 2022 से वर्तमान तक 41 किमी की विभिन्न सड़कें बनाई गई हैं। इसी तरह पॉवर कोरपोरेशन से 30 करोड़ से 05 ट्रांसफार्मर बदले गए। 60 किमी 11 केवी की लाइन कवर्ड की गई। 65 किमी एलटी लाइन की बंचिंग केबिल बिछाई गई। 435 जीर्णशीर्ण विद्युत पोल बदले गए।

उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग से 05 करोड़ से बैराज विस्थापित मीराबेन घाट, शारदा पीठ घाट में बाढ़ सुरक्षा कार्य व तटबंध कार्य किए गए। बताया कि उनके अथक प्रसासों से वन निगम के द्वारा 1.10 करोड़ की लागत से संजय झील का सौंदर्यीकरण किया गया। इसी तरह वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदों के जरिए नगर निगम क्षेत्र में 1437.80 लाख की लागत से विभिन्न तरह से 151 कार्य किए गए।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अमन कुमार, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, कविता शाह, सतीश सिंह, दीपक धमीजा, सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, माधवी गुप्ता, निर्मला उनियाल, राकेश पारछा, दिनेश सती, शंभू पासवान, बृजेश शर्मा, इंद्र कुमार गोडवानी, सरोज डिमरी, शिव कुमार गौतम, वीरेंद्र मोंगा, विकास तेवतिया, राजेश दिवाकर, रीना शर्मा, प्रदीप कोहली, तनु तेवतिया, विजेंद्र मोंगा, राजेन्द्र बिष्ट, अशोक पासवान, लक्ष्मी रावत, चंदू यादव, अनिता प्रधान, पुनीता भंडारी, सुभाष वाल्मीकि, रामकृपाल गौतम, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

इन 21 सड़कों का होगा सुधारीकरण
बापूग्राम मुख्य मार्ग से हरिद्वार रोड से बीस बीघा तक हॉट मिक्स सड़क, बीस बीघा गली नंबर 03 और 04 से हॉट मिक्स सड़क, अमित ग्राम से जंगलात रोड और अन्य लिंक रोड़, मीरा नगर मुख्य मार्ग, मंशा देवी में विभिन्न भीतरी सड़कें, वीरभद्र रोड, नेहरूग्राम, उग्रसेन नगर, मिश्रा फार्म में शास्त्री नगर और गली नंबर 06 सोमेश्वर नगर, शिवाजी नगर पुलिस से एम्स बाउंड्री तक, आवास विकास कॉलोनी में वीरभद्र रोड, नेहरू ग्राम विस्थापित कॉलोनी, अमितग्राम में विभिन्न अंदरूनी सड़कें, मंशा देवी पुलिया से मंशा देवी मंदिर और धीमान फर्नीचर से मंशा देवी तक, बापूग्राम रोड शिवाजी नगर, जयराम मार्ग, साईं विहार एवं चुंगी मार्ग, गोल मार्केट, आईएसबीटी एव घाट रोड, अद्वैतानंद मार्ग, गोविंदनगर, दुर्गा मंदिर, चंद्रेश्वर मार्ग, आदर्श नगर, मनीराम मार्ग, भैरव मंदिर, हीरालाल मार्ग, वाल्मीकी नगर, डीजीबीआर, मॉर्डन स्कूल, सदानंद मार्ग आदि।

ad12

पार्किंग की समस्या होगी दूर
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि नगर की बहुत बड़ी समस्या दूर होने जा रही है। नगर निगम परिसर पर बहु मंजिला पार्किंग का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। बताया कि यह कार्य उनके विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा जिसमें छोटे-बड़े सभी वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी तथा कई सरकारी कार्यालय भी खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *