Weather Update News…आने वाले चार दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज| Click कर जानिये हाल-ए-मौसम
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
मौसम का मिजाज ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया है। भले ही बारिश का अभी भी इंतजार है लेकिन मौसम धीरे-धीरे ही सही सर्द हो चुका है। दिन में धूप के दर्शन हो रहे हैं लेकिन रात, सुबह व शाम मौसम सर्द बना हुआ है।
दरअसल, अभी तक प्रदेशभर में ऊंचाई वाले इलाकों में सिर्फ एक बार ही बर्फबारी हुई है, जबकि नवंबर की शुरुआत से ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती है। इसका असर मैदानी इलाकों के तापमान पर पड़ता है और सर्द हवाएं सुबह-शाम संग दिन में खूब परेशान करती हैं, लेकिन मानसून की विदाई के बाद बारिश न होने से तापमान बर्फबारी के अनुकूल नहीं हो रहा है। आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने के आसार बनेे हुये हैं।