Garhwal News भ्रमण पर गये थलीसैंण के इस स्कूल के छात्र| देखा भी और सीखा भी| साभार-चंद्र प्रकाश
सिटी लाइव टूडे, मीडिया हाउस-गढ़वाल डेस्क-साभार-चंद्र प्रकाश
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र से छात्रों से सबंधित खबर है। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तत्वावधान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण,विकास खण्ड थलीसैंण,जनपद पौड़ी गढ़वाल में माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं का सत्र 2024-2025 का शैक्षिक भ्रमण,निकतस्थ भैरोंखाल एवम् थलीसैंण के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह रावत जी द्वारा भ्रमण के लिए जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं के साथ भैरोंखाल के लिए रवाना हुए। विद्यालय के सभी छात्रों को चार सदनो में विभाजित करते हुए चार बसों की व्यवस्था की गई। भैरोंखाल में भारवनाथ के दर्शनों के उपरांत सतीश सिंह कंडारी जी के नेतृत्व में समस्त भ्रमणार्थियो को 5किलोमीटर तक ट्रैकिंग करवाई गई,वापसी पर भैरोंखाल में भोजन की व्यवस्था व्यवस्था की गई।
इसके बाद छात्र छात्राओं को स्थानीय वनस्पतियों ,फसलों,प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गई जलपान ग्रहण करने के उपरांत शैक्षिक भ्रमण से विद्यालय के लिए प्रस्थान किया गया।इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी,एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी, प्रधानाचार्य श्री रघुवीर सिंह रावत प्रवक्ता जीव विज्ञान,श्रीमती आरती बिष्ट प्रवक्ता संस्कृत,श्री चंद्र प्रकाश भेटवाल सहायक अध्यापक अंग्रेजी,श्रीमती पूनम गुसाईं सहायक अध्यापक सामान्य,श्रीमती नीलम
थपलियाल सहायक अध्यापक गणित, श्री सतीश सिंह सहायक अध्यापक व्यायाम,श्री कमलेश कुकरेती सहायक अध्यापक गणित,श्री सूर्यकांत ममगाईं सहायक अध्यापक हिंदी,श्री वर्धन सिंह राणा अतिथि प्रवक्ता इतिहास,श्री कैलाश चंद्र रतूड़ी अतिथि प्रवक्ता राजनीति विज्ञान,श्रीमती हेमा बिष्ट अतिथि प्रवक्ता अंग्रेजी,श्री अरविंद अवस्थी अतिथि प्रवक्ता रसायन विज्ञान,श्रीमती निशुल सैनी अतिथि प्रवक्ता भौतिक विज्ञान,श्री पंकज सिंह रावत अतिथि सहायक अध्यापक कला आदि उपस्थित रहे।