” जय-जय श्रीराम “.” पर क्या करूं हे राम प्यारे तुझपे दिल भर आ गया “| ” थापला ” 100 साल से ज्यादा पुराना है इतिहास| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी
पहाड़ में इन दिनों जय-जय श्रीराम हो रखा है। जगह-जगह हो रहे श्रीराम लीला मंचन में रामभक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है। ऐसा ही रामलीला मंचन हो रही मनियारस्यूं पट्टी के थापला में। यहां भी रामभक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है। यहां
थापला की रामलीला मंचन में उमड़ रही दर्शकों की भीड़ सुपर्णखा का अभिनय में मेहमान कलाकार कोमल राणा नेगी का दर्शकों को आकर्षित करने वाला रहा। पर क्या करूं हे राम प्यारे तुझपे दिल भर आया। का अभिनय आकर्षण का केंद्र बना।
पौड़ी गढ़वाल के पट्टी मनियारस्यूं की थापला गांव की 106 साल पुरानी सात दिवसीय रामलीला मंचन के कल चतुर्थ दिवस पर सुपर्णखा नासिका छेदन विशेष आकर्षण मंचन रहा रामलीला मंचन में भारी संख्या में दर्शको भीड़ उमड़ रही है ।क्योंकि यह रामलीला मंचन रात्री में होती है कल चतुर्थ दिवस की रामलीला मंचन देखने दूर दराज गांवों से भारी संख्या में दर्शक पहुंचे जहां कल सुपर्णखा नासिका छेदन आकर्षित करने वाला दृश्यों का मंचन दर्शकों को देखने को मिला क्योंकि यहां की सुप्रसिद्ध रामलीला मंचन में अधिकतर मेहमान कलाकार दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र से जाने माने रंग मंच से जुड़े कलाकार है जो विभिन्न सांस्कृतिक मंचों से जुड़े है।
जिसमें सुपर्णखा कोमल राणा नेगी पहली बार शिरकत कर रही वही विगत कई वर्षो से बंटी नैथानी(रावण) मकान सिंह रावत (दशरथ)सुदेश नैथानी,(हनुमान) जसवंत नेगी( मेघनाथ) राधिका चतुर्वेदी (कैकई) भी विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत करते हैं ।रामलीला मंचन के निर्देशन अनिल नैथानी जबकि मुख्य संयोजक संजय असवाल की विशेष भूमिका रहती रामलीला मंचन समिति की बागडोर इस बार मातृशक्ति के हाथों में है।
जिसमें अध्यक्ष श्रीमती सरोज असवाल,कोषाध्यक्ष श्रीमती आशा कुकरेती,उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा असवाल,सचिव श्रीमती लक्ष्मी असवाल सहित समस्त महिला महिला मंगल दल युवक ीप मंगल दल का विशेष योगदान रहता हैं। ग्राम पंचायत प्रधान राकेश कुमार सहित आस पास ग्रामों के कई जनप्रतिनिधियों की भी दर्शकों के रूप में मौजूदगी रही।