Health News….प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद का ” ज्ञान ” साझा होगा|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा अपने आप में एकदम अलग और अनूठी है। इनकी तमाम विधियों के जरिये कई रोगों का समूल निवारण होता है। कई ऐसे चिकित्सक हैं जिन्होंने इन्हीं विधियों के जरिये सफल उपचार किया है। ये चिकित्सक अपने अनुभव को आमजन के साथ साझा करेंगे। 10 नवंबर को हरिद्वार में ऐसा ही कुछ होने जा रहा है। आइये आप भी इसका लाभ उठायें। स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभायें।
विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तराखंड एवं शालाक्य संभाषा विश्व आयुर्वेद परिषद के सौजन्य से दिनांक 10 नवम्बर 2024 को एक दिवसीय शालाक्य संगोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन रुक्मणी राम चेरिटेबल ट्रस्ट निकट गुरुकुल काँगड़ी कनखल हरिद्वार में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा है
जिसमें अतिथि व्याख्याता द्वारा अग्निकर्म जलौका अवचारणा विधि का अनेक ऊर्ध्वजत्रुगत विकारों में प्रयोगात्मक व्याख्यान एवं शालाक्य विषय के कुछ सफल चिकित्सीय अनुभवों को प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही शालाक्य विद्वानों द्वारा अपने व्यक्तिगत अनुभवों का भी लाभ मिलेगा।