जय-जय श्रीराम| सीता हरण का मंचन देख आंख भर आयी| द्वारीखाल में यहां हो रही ” रामलीला “| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
पर्वतीय क्षेत्रों में आजकल श्रीराम लीला का मंचन हो रहा है सभी राजभक्त श्रीरामलीला का रसपान कर रहे हैं प्रवासी, रेवासी सभी रामलीला मंचन के साक्षी बनने को गाँव पहुँच रहे हैं जिसमे
रेवासी और प्रवासियों का मिलन तो हो ही रहा है साथ में अपनी संस्कृति को बचाये रखे हुये है।
ऐंसा ही पौड़ी जनपद के विकास खंड द्वारीखाल के नजदीकी गाँव ग्वीन बडा में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन हो रहा है रामलीला मंचन में आज सीता हरण का मंचन हुआ रावण साधू के भेष में भिक्षा मागने के बहाने सीता का हरण करता है इस मंचन को देखकर रामभक्तो की आँखो में आँसू आ गये और सभी भावविभोर हो गये। रामलीला के छठवे दिवस मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण सिह ने फीता काटकर शुभारंभ किया और कहा कि सभी को भगवान राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
ग्वीन बडा में ऐतिहासिक रामलीला मंचन विगत साठ सालो से अनवरत चला आ रहा है कभी पेट्रोमेक्स गेस के उजालो से अब आधुनिक साज सज्जा, मधुर संगीत, कालजयी पात्रो के सुन्दर अभिनय को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं सीता हरण के मंचन में रावण के अभिनय में अरविंद उनियाल राम के अभिनय में रिषभ डोबरियाल, लक्षमण के अभिनय दीक्षित रावत सीता के अभिनय अक्षय उनियाल, मारीच के अभिनय में सुधीर रावत के सुन्दर मंचन ने तालियाँ बटोरी।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संदीप रावत पूर्व अध्यक्ष भारत रावत, प्रीतम पंवार, प्रदीप उनियाल, आशीष रावत, कमल उनियाल, भरतलाल ने सभी रामभक्तो को रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।