Laldhang News…पीली पडाव के ग्रामीणों को लग रहा है ” डर “| डरे-सहमे भी हैं और गुस्से में भी| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग

पीली पड़ाव गांव में पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक से ग्रामीण परेशान है। इसी के चलते शुक्रवार को पीलीपडाव गांव में आबादी के क्षेत्र में श्रवण सिंह के घर के पास एक पुराना मकान है जिसमें दरवाजे नही है श्रवण सवेरे नो बजे के लगभग उस मकान में कमरे में गुलदार दिखाई दिया तो उसने तुरंत वन कर्मियों को जानकारी दी वन कर्मियों ने मौके पर पहुचे तो वनकर्मी को झपटा मारकर पास के ही रमेश चंद्र के खेत मे चरी व धान के खेत मे घुस गया।

गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए वनक्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। करीब ग्यारह बजे से उसकी गतिविधियों को ड्रोन के माध्यम से देखते रहे और चारो से वन कर्मियों ने चारो ओर से घेराबंदी किये हुए थे कि शाम को चार बजे के लगभग गुलदार वहाँ से निकलकर गांव की ओर अन्य खेतो में भाग गया।


गुलदार के घेराबंदी तोड़कर भाग निकलने पर ग्रामिणो में आक्रोश बढ़ गया और आक्रोशित ग्रामीणों व ग्राम प्रधान शशि झंडवाल का गुस्सा बढ़ गया और नेतृव में ग्रामिणो ने वनक्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी का घेराव करते हुए वन विभाग पर आरोप लगाया कि पिलीपडाव गांव चारो ओर जंगल से घिरा होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।पिछले कई दिन से गांव में गुलदार का आतंक होने के वन विभाग केवल औपचारिकताए पूरी कर रहा हैं रेस्क्यू कर रहे गुलदार को पकड़ने की जगह भगा दिया गया।

वही रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि शुक्रवार को एक मकान में जिसमे गुलदार होने की सूचना मिली ओर गुलदार निकल कर पास ही चरी व धान के खेत में पहुँच गया उसे रेस्क्यू करने के प्रयास किये गए लेकिन वो ओपन होने की वजह से रेस्क्यू नही हो पाया और निकल कर पास के ही खेतोमें भाग गया। वनक्षेत्राधिकारी ने बताया गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए जल्दी ही दो पिंजरे लगा दिए जाएंगे।

ad12


ग्रामिणो में प्रमुख रूप से लखबीर सिंह, मुख्तियार सिंह हरदेव सिंह, तरसेम सिंह, सत वचन सिंह, सीताराम, जगतराम, आशीष, अमित, ओमप्रकाश आदि गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *