Laldhang News….शिविर में पहुचे 210 आवेदन, यहां लगा Camp | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जनजाति बाहुल्य ग्राम रसूलपुर के बारात घर में बहुउद्देशिय शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में 10 विभागों ने कैंप के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं जनजाति से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी! इसमें नोडल विभाग के रूप में समाज कल्याण विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इसके अतिरिक्त बाल विकास विभाग पशुपालन विभाग कृषि एवं उद्यान विभाग स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायत विभाग ग्राम विकास विभाग आदि विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया गया।
समाज कल्याण विभाग से सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी ने प्रधानमंत्री जन मन योजना योजना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में 27 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 के मध्य पांच कैंपों का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाना है जिसका उद्देश्य जनजाति के लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। उक्त शिविर में कूल 210 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें किसान सम्मन निधि के 32 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित 9 आवेदन, केसीसी से संबंधित 9 आवेदन, पेंशन संबंधी 10 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए एवं 58 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
शिविर में अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्रीमती लीलावती जी, सदस्य सुरेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल एवं उप जिलाधिकारी हरिद्वार श्री अजयवीर सिंह उपस्थित रहे जिनके द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया एवं समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया! ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के ग्राम प्रधान श्री कमलेश द्विवेदी द्वारा अतिथिगणों का स्वागत किया गया एवं क्षेत्र की समस्याओं से माननीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग को अवगत कराया गया