” नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की “| कन्हैया के रंग में रंगा ” घंडियाल “| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर घण्डियाल में राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर क्षेत्रीय युवा संगठन समिति घण्डियाल के तत्वाधान में विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

आयोजित कार्यक्रम से पूर्व नन्हें नन्हें कृष्ण रूप में बच्चो और भगवान बासुदेव के रूप में मनमोहक झांकियां निकाली गई जिसमें भारी संख्या में स्थानीय महिला मंगल दल व्यापार मंडल घण्डियाल सामिल रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू ने किया उन्होंने कहा मनियारस्यूँ क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यकम की हर तरफ चर्चा होती है। मैं कई वर्षो से स्वयं युवा संगठन समिति से जुड़ा हुआ हूं।

मेरा सौभाग्य है कि मेरे क्षेत्र महिलाए युवा शक्ति सभी संगठित होकर इस आयोजन को सफलता पूर्वक आयोजन करते है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से इस क्षेत्र को विशेष पहचान मिली है। कार्यक्रम के अंत में दही हांडी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में महिलाए और युवा सभी ढोल दमाऊं की थाप पर झूमे उठे।

आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राइका कासंखेत,राइका पुरिगाडांग,राउमा कन्या विद्यालय घंडियाल,राइका सरस्वती विद्या मंदिर घण्डियाल, हेराल्ड एकेडमी विद्यालय घण्डियाल,इसके अलावा नन्हे नन्हे बच्चों की फैंसी प्रतियोगिता भी आयोजन की गई जिसमें 30 बच्चो ने भाग लिया आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद की व्यवस्था ठाकुर अबदयाल सिंह असवाल एवं श्रीमती शांकबरी देवी ग्राम मिरचोड़ा की स्मृति में उनके पुत्र पुत्रियां द्वारा दिया गया वही श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजक युवा संगठन समिति ने किया इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश

ad12

ख्रखवाल,समाजिक एवं विधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी,समाजसेवी आर पी नैथानी,समाजिक कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह रावत,समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,प्रधानाचार्य विद्या मंदिर संदीप रावत,महिला मंगल दल घंडियाल कीर्तन मंडली घंडियाल,अलावा आस पास के महिला मंगल दल अध्यक्ष सहित भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। आयोजन समक्ति में युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी,उपाध्यक्ष दिवाकर नैथानी,सचिव विकास कुमार,सांस्कृतिक सचिव सुरजीत पंवार,कोष अध्यक्ष संजय रावत ग्राम प्रधान घंडियाल श्रीमती पूजा देवी,कार्यकम का संचालन ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *