Doon News..उत्तराखंडी नदी, जंगल ,पहाड़ पर वैसे ही अधिकार चाहते हैं जैसे…|जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-देहरादून

उत्तराखंड एकता मंच का 5th Schedule/Tribe Status अधिवेशन दून लाइब्रेरी,देहरादून में आयोजित हुआ l एकता मंच के अनूप बिष्ट ने कहा की उत्तराखंडी जनमानस अपने नदी, जंगल ,पहाड़ पर वैसे ही अधिकार चाहते है l जैसे बाकी हिमालयी राज्यों को मिले है l इसलिए उन्हे भी बाकी हिमालयी राज्यों की तरह Tribe Status/5th Schedule की Demand करनी चाहिए l भारत सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखंड एकता मंच का दावा है की उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में ट्राइब स्टेट्स एवं 5th शेड्यूल लागू था l जिसे सरकार ने हमसे 1972 में छीन लिया l


अधिवेशन में पूर्व अधिकारी,इतिहासकार,वकील,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मलित हुए l गढ़वाली ट्राइबल कमेटी एवं कुमाऊनी ट्राइबल कमेटी की घोषणा हुई l ट्राइबल कमेटी दस्तावेजों के आधार पर सरकार से बातचीत करेगी l…

गढ़वाली ट्राइबल कमेटी एवं कुमाऊनी ट्राइबल कमेटी

सुनील जोशी, गिरीश सकलानी जी, विश्व मोहन जोशी, रामप्रसाद जी, वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत जी, राजीव नयन बहुगुणा , प्रेम जी , सुशील उनियाल, भजन सिंह, निशांत रौथाण

ad12

अधिवेशन में अन्य प्रमुख व्यक्ति प्रमुख व्यक्ति l
राजीव नयन बहुगुणा सुपुत्र सुंदर लाल बहुगुणा, समीर रतूड़ी, अध्यक्ष हिमालय बचाओ आंदोलन, पीसी तिवारी जी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *