Laldhang News…क्या इस स्कूल में सब ठीक ठाक चल रहा ? निरीक्षण में ये पाया गया| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग जनता जूनियर हाई स्कूल में सबकुछ ठीकठाक चल रहा है। यही जानने के लिये इस स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सबकुछ दुरूस्त पाया गया।
लालढांग जनता जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक आलोक द्विवेदी, अध्यक्ष नवीन चमोली व सदस्यों की टीम बुधवार को निरीक्षण करने पहुंुुंची। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सवाल भी किये गये और बच्चों ने जवाब भी दिये। इस दौरान स्कूल के बच्चों की हाजिरी रजिस्टर, टीचरों की हाजिरी रजिस्टर आदि का भी अवलोकन किया गया। इस मौके पर सदस्य अनिल शर्मा, सुनील सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।