गिंदी कौथिग| लालढांग को विजयश्री| रसूलपुर मीठीबेरी की हार में भी दम है |अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
जोरदार जोर आजमाइश के बीच और अंत तक जीतने की कोशिश के साथ ही तीन दिवसीय लालढांग गिंदी कौथिग संपन्न हो गया। रवासन नदी के आर-पार हुये इस मुकाबले में आखिरकार लालढांग ही जीता लेकिन रसूलपुर मीठीबेरी की कोशिश भी किसी जीत से कम नहीं कही जा सकती है। हालांकि लालढांग को विजयश्री मिली। मुकाबले देखने को भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
दरअसल, लालढांग।गेंद के खेल में नदी आर लालढांग ओर नदी पार रसूलपुर दो टीमें होती हैं।नदी आर लालढांग का टीम लीडर प्रदीप नेंगी ओर नदी पार रसूलपुर टीम लीडर कपिल कांडपाल रहे।।लालढांग माँ काली मंदिर मैदान में लोक सांस्कृतिक मेला समिति द्वारा आयोजित मेले के अंतिम दिन गेंद का खेल हुआ।तीसरे दिन मेले का शुभारंभ समाज सेवी अनिता डबराल, अनिल शर्मा सुरेंद्र रावत रमेश चंद्र क़ानूनगो द्वारा किया गया।सोमवार को मेले में गेंद का खेल हुआ।गेंद के खेल से पूर्व पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के सांस्कृतिक दल की – मांगल जागर थड्या चौफला झुमैलो झोडा चांचरी न्योली आदि पारम्परिक लोक गीत लोक नृत्यों की प्रस्तुतियाँ की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दल नायक आचार्य सुमन धस्माना लोक गायक सुदीप घिल्डियाल लोक गायक कृष्णा भण्डारी लोक गायक गुरदीप कपल्वान लोक गायक विजय लक्ष्मी रतूड़ी लोक गायकों द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गयी।दैणा हुयाँ खोली क गणेशा हे, जय बद्री केदार , जय दीवा मा तेरी जय , सीता पाणीकु जाँदी तामा गगरी लेकी, पोस्तुकु छुमा मेरी भाग्यानी वौ,गौमती एजई गोचरा,ओ भीना कसके जान द्वारिहटा,छौ छम छक छम,घास काटी घसीलो, लोक गायक कृष्णा भण्डारी ने जागर शैली में जय दुर्गे दुर्गा भवानी ईष्टा की छोरी,रुडी मिजाज्य रुडी, सिल्की बाँद, उत्तरणी कौथिग उरी रौ लोक गायक गुरदीप कपल्वाँण ने टैर पंचर ,वाँद लछिमा जब मि घौर औलु तु वीमार ह्वे जांदी, बाँदु मा की बाँद, मेरी सपना स्याली आदि गानों ने दर्शकों को झूमने को मजबूर कर दिया।नेता जी सुभाष चंद बोस आवासीय छात्रावास के बच्चों द्वारा मलखम्ब का प्रदर्शन किया गया।गेंद को खेलने से पूर्व समिति द्वारा गेंद को प्राचीन शिव मंदिर में लाया गया।मन्दिर में गेंद की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।
पूजा अर्चना करने के बाद गेंद को लालढांग बाजार होते हुए मा काली मंदिर मैदान तक लाई गई। शाम चार बजकर तीस मिनट पर गेंद को उछाला गया।दोनो टीमो के बीच मुकाबला जबरदस्त रहा।इस अवसर पर लालढांग चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी, कृष्ण कुमार, शेर सिंह, गीता, जमना, राहीन आशीष अधिकारी, वन बिट अधिकारी अमित सैनी,आकाश शर्मा, कीर्ति मोहन द्विवेदी लोकेश नेंगी पंकज चमोली, योगेश्वर चौहान, सुरेंद्र रावत,देवेंद्र रतूड़ी, मुकेश नेंगी, अनिल शर्मा,आदि ।गेंद मेले में क्षेत्र के सभी गांवों से भारी भीड़ उमड़ी।तीन दिवसीय मेले में श्यामपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया।
लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति के अध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने लालढांग टीम को विजयी घोषित किया।लालढांग चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने लालढांग टीम की जीत पर शुभकामनाएं दी।लालढांग टीम लीडर प्रदीप नेंगी को टीम सहित ट्राफी देकर पुरूस्कृत किया गया।