.Weather update..New Year-2024 के First Day से मौसम होगा और भी सर्द|Click कर पढ़िये पूरी News
Citylivetoday.Media House…Weather update in uttarakhand
मौसम सर्द हो चला है। सर्द मौसम से ठंड का असर होना तेज हो गया है। सुबह व शाम तो ठंड ने ठिठुरन बढ़ ही गयी है। meteorological station मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। Weather update in uttarakhand मैदानी इलाकों में दिन के अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी होने से ठंड का अहसास कम होगा। खास बात यह है कि नये साल 2024 के पहले ही दिन से मौसम के ज्यादा सर्द होने के आसार हैं। इसका असर दिन के तापमान में भी देखने को मिलेगा। meteorological station
Weather update in uttarakhand मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि सुबह और शाम ठंड बनी हुई है। शुक्रवार को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में सुबह कोहरा छाया रहा। meteorological station इसके अलावा अन्य इलाकों में दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। meteorological station पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटी में भी मौसम साफ बना हुआ है। meteorological station वहीं, शाम को तापमान गिरने से ठंड के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। Weather update in uttarakhand New Year से मौसम सर्द होगा और बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा बर्फबारी होने की भी पूरी-पूरी उम्मीद है। meteorological station