Haridwar News….स्कूल प्रबंधक ने फाइनेंस कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप |Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE

ग्राम रोशनाबाद हेत्तमपुर स्थित शिवम एकेडमी के प्रबंधक कृष्णपाल शर्मा ने जिला अधिकारी को पत्र देकर फाइनेंस कंपनी द्वारा स्कूल पर लगायी गयी सील खुलवाने की गुहार लगायी है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्कूल भवन के प्रथम तल पर नए भवन के निर्माण के लिए एक फाइनेंस कंपनी मैसर्स वर्थना फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रूपए का ऋण लिया था। जिसका भुगतान वे नियमित रूप से करते रहे हैं। कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के चलते कुछ व्यवधान जरूर आया।

लेकिन उसके बाद से वे नियमित रूप से ऋण का भुगतान कर रहे हैं और अब तक 46 लाख रूपए कंपनी को लौटा चुके हैं। शेष राशि भी लौटाने के लिए तैयार हैं। इसके बावजूद कंपनी ने पिछले महीने स्कूल को सील कर दिया। कंपनी के इस कदम के विरोध में उन्होंने ऋण वसूली न्यायाधिकरण में अपील की। उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण ने कंपनी को स्कूल की सील खोलने का निदेश दिया है। इसके बावजूद कंपनी स्कूल की सील नहीं खोल रही है। कृष्णपाल शर्मा ने बताया कि स्कूल में लगभग साढ़े पांच सौ छात्र छात्राएं पढ़ते हैं। जल्द ही परीक्षाएं भी होने वाली हैं।

ad12

नया सत्र भी शुरू होने वाला है। लेकिन फाइनेंस कंपनी की मनमानी और हठधर्मिता के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित होने से अभिभावक भी परेशान हैं। कृष्णपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी मनमाने तरीके से ब्याज लगाकर उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने जिला अधिकारी ओर शिक्षा विभाग से गुहार लगाते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द स्कूल पर लगी सील को खुलवाया जाए। जिससे शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *