Uttarakhand News…343 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बने|Click कर पढ़िये पूरी खबर
Citylivetoday. media house
IMA POP 2023: यह उत्तराखंउ से खबर है। 343 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बने हैं। इनके साथ ही बारह मित्र देशों के 29 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने परेड की सलामी ली।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, IMA POP 2023: देश और विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिले। आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है।