Garhwal News…जयहरीखाल डिग्री कॉलेज में दिखी अद्भुत छटा| हरेला की हरियाली.. लगायी डाली| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउ-कमल उनियाल
हरेला प्रकृति से जुडा पर्व है। चारो और हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व प्रकृति का अभिन्न अँग है। इन दिनों अपने उत्तराखंड में पर्यावरण बनाये रखने लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम अनवरत चल रहा है। इसी के तहत पौडी़ जनपद के भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडोन के जयहरीखाल रैंज, हंस फाउंडेशन तथा महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे महाविद्यालय परिसर में दो सौ प्रजाति के पौधे रोपित किये गये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० डा० लग्नी आर० राजवंशी तथा जयहरीखाल रैंज के वन दरोगा हरक सिह दानू ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा हरेला पर्व की अपनी अलग ही पहचान है। हम सबको धरा को हरियाली और खुशहाली लाने का संकल्प करना चाहिए। भूमी संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन के जयहरीखाल के वन दरोगा हरक सिह दानू ने कहा कि जयहरीखाल रैंज ने हरेला पर्व को लोग संस्कृति एवम लोक परम्परा के रुप में मनाने का संकल्प लिया है। इसलिये वन पंचायत, विद्यालय परिसर, तहसील परिसर सरकारी विभागो के परिसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो० एस०पी० मधवाल वीरेंद्र कुमार सैनी, डा०एस०के० सिह, डा ० अरुण कुमार वन विभाग जयहरीखाल रैंज के वन दरोगा रमेश गुसाँई वनबीट अधिकारी संजय कंडारी, परिचारक कुलदीप कुमार, रवीनद्र सिह हंस फाउंडेशन की मोटिवेटर नीलम रावत, इंद्र रमोला मौजूद रहे।