Haridwar News..बाढ़ प्रभावितों के लिए परमार्थ निकेतन और सिडकुल एसो.ने बढ़ाये हाथ|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

Citylivetoday. media house

हरिद्वार।‌ parmarth niketan परमार्थ निकेतन ऋषिकेश और siidcul haridwar सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के माध्यम से बुधवार को 300 पैकेट राशन के, एस डी एम पुरन सिंह राणा को सुपुर्द किए । इन 300 राशन के पैकेट जिनमें तेल, चावल, दाल, मसाला, बिस्किट, मोमबत्ती, आदि ज़रूरत का सामान शामिल हैं। ये सभी लकसर के रवाना कर दिया गया।

ad12

गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते लक्सर आदि क्षेत्र में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गये है। बाढ़ पीड़ितों के सामने भोजन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। शासन प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को परमार्थ निकेतन और सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की तरफ़ से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 300 पैकेट राशन के एसडीएम पूरन सिंह राणा के सुपुर्द किया गया। इस मौके पर अरुण सारस्वत ने कहा कि कठिन स्थिति में हम प्रशासन के साथ खड़े हैं, और आगे भी ऐसे ही साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *