Haridwar News @ यहां हरियाली की खातिर लगाये पेड़ और कर दी ये मांग| जानिये कौन सी मांग| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम के तहत पेड़ लगाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गयी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के आहवान पर यह शुभ कार्य किया गया।


मीडिया को जारी विज्ञप्ति के अनुसार एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम के तत्वाधान में जिला हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण कर्मचारी संघ,लेब टेक्नीशियन एसओ0 के द्वारा रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय के बाहर उप मेला चिकित्सालय हरिद्वार में डा राजेश कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप मेला जिला चिकित्सालय हरिद्वार वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डा मनोज द्विवेदी,डा हरीश चंद्र कौशिक,डा निशात अंजुम,राखी जितवान, दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, प्रदीप मौर्य, उमेश सैनी,संजीव जोशी, रूपेश कुमार ,छत्रपाल सिंह, आशुतोष गैरोला, ताजबर सिंह, चंद्रप्रकाश इत्यादि ने पेड़ लगाकर राज्य सरकार को संदेश दिया कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल होनी चाहिए।


चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा चिकित्सा स्वास्थ्य के जिलाध्यक्ष एस पी चमोली, प्रदीप मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिला मंत्री राकेश भँवर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम लगाकर संगठन ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जाए जिससे सेवनिर्वर्ती के बाद पति पत्नी सही से जीवन यापन कर सकें। पेंशन बहाली मोर्चा में सहयोग करने में डा राजेश कुमार गुप्ता, डा मनोज कुमार द्विवेदी,डा हरीश चंद्र कौशिक, डा निशात अंजुम ने भी अपना सहयोग दिया ।

ad12

कर्मचारियों में प्रदीप मौर्य, राखी जितवान,उमेश सैनी, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर,संजीव जोशी, रूपेश कुमार,इत्यादि ने जोर शोर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *