SDMIT@शिव भक्तों की सेवा को भंडारा शुरू| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कांवड़मयी हुयी धर्मनगरी में नर सेवा, नारायण सेवा का भाव आकार ले रहा है। कांवड़ियों की सेवा के लिये हर तरफ से हाथ आगे बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान ने भी दिल खोलकर विशेष भंडारा शुरू कर दिया है जो कि शिव रात्रि तक चलेगा। यह भंडारा गुरूकुल महाविद्यालय के गेट के पास शनिदेव मंदिर के पास लगाया गया है।
जिसके अंतर्गत शिक्षकों द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया गया। संस्थान के डीन एकेडमिक्स डॉ0 राहुल ने बताया कि सावंन मास मंे कावड़ियों को शिव का प्रतीक माना जाता है, कावंड़ियों की सेवा करना भगवान शिव की अराधना समान माना जाता है। इस अवसर पर संस्थान के अशोक गौतम, कीर्ति चुग, मितांशी विश्नोई, देवेन्द्र सिंह रावत, धरणी धर वाग्ले, पंकज चौधरी, रितिका कौशिक, अंजुम, दीप्ति चौहान, आशीष कुमार, ज्योति राजपूत, अभिलाषा चौहान, धीरज, अमरेश, प्रेम, मेहनी देवी, सुधा आदि उपस्थित रहें।