Shrimad Bhagwat….दिव्य प्रसंग सुनाकर बतायी जीवन जीने की कला| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग में धर्म-अध्यात्म का रंग बेहद गाढ़ा हो रखा है। यहां चल रही श्रीमद भागवत कथा में भक्त अमृतपान कर रहे हैं। लालढांग खाकीर बाबा मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन व्यासपीठ पर विराजमान पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री द्वारा कथा के दिव्य प्रसंग सुनाकर जीवन जीने की कला का बखान किया।
श्रीमद् भागवत महापुराण के द्वितीय स्कंध में भगवान के विराट स्वरूप का वर्णन किया गया।एवं मानव मात्र को प्राणायाम भूखंड का वर्णन एवम देवती कपिल उपाख्यान ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि का वर्णन ,सती का यज्ञ में विद्युत होना ज्योतिष चक्र का वर्णन और अंत मे अजामिल उपाख्यान से हमें यहां संदेश मिलता है कि हम बालक बालिकाओं के नाम चिंटू मिंटू ना रख कर के भगवान के नाम पर कोई नाम उनका रखा जाए। सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा में क्षेत्र के श्रद्धालु भारी संख्या में पहुँच रहे है।
महिला कीर्तन मण्डली द्वारा रात्रि को भजन कीर्तन किये जा रहे है। श्रीमद् भागवत कथा में सांय कालीन आरती में लालढांग चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी ने पहुच कर श्री व्यास जी से आशीर्वाद लिया। मौके पर मोहन प्रसाद गौड़, अर्चनकर्ता पंडित सूरज भट्ट व संगीत पक्ष में आचार्य गणेश भट्ट, कृष्णकांत गैरोला, अभिषेक कोठियाल, पंडित दीपक गैरोला, इसके अलावा सूदन डबराल,अनिल शर्मा, विनीत शर्मा,अनिता तड़ियाल,राजेंद्र प्रसाद कंडवाल,रेखा, भगवती प्रसाद अग्रवाल, सुरेशानंद बडोला, हेड कांस्टेबल शेर सिंह कृष्ण भारद्वाज आदि उपस्थित थे।