28 घंटे के बाद यहां आयी लेकिन वहां नहीं| पानी के लिये हाहाकार| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा
करीब-करीब 28 घंटे के बाद लालढांग क्षेत्र में बिजली आयी तो है लेकिन कहीं-कहीं। कहीं जगहों पर बिजली आ गयी है लेकिन कहीं जगहों पर बिजली नहीं आने की खबर है। बिजली के गुल होने से क्षेत्र में पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। वजह, ट्यूबेल बिजली से ही चलते हैं बिजली नहीं होने से ट्यूबेल भी ठप पड़े हुये हैं।
मंगलवार की रात आयी आंधी के चलते लालढांग क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी थी। आंधी के चलते बस अड्डे के पास एक विशाल पेड़ भी गिर गया था जिससे एक टीन सेट का कच्चा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
बिजली की आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। इंटरवर्टरों ने भी जवाब दे दिया है। करीब 28 घंटे के बाद बुधवार की रात्रि बिजली आपूर्ति बहाल हुयी है लेकिन लालढांग के क्षेत्र के कुछ ही क्षेत्रों में। इस क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अभी भी बिजली गुल ही हो रखी है।
बिजली गुल होने से पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। ट्यूबेल हैं कि बिन बिजली के ठप पड़े हुये हैं। इस बाबत विद्युत विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है।