Pauri…दहशत के साये में इन गांवों के ग्रामीण| 21 अप्रैल तक स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्र बंद| जानिये वजह| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने पौड़ी जिले के कई गांव के ग्रामीण खौफजदां हैं। बाघ ने इन गांवों के ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ा दी है। इन गांवों में 21 अप्रैल तक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 21 अप्रैल तक बंद हैं। पहले स्कूल 18 अप्रैल तक बंद थे, लेकिन अब इनकी अवधि बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दी गई है। इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
आइये, अब आपको इस खबर में विस्तार से बताते हैं। 13 व 15 अप्रैल को बाघ ने तहसील रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में दो ग्रामीणों को मार डाला था। मामले को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सुरक्षा के लिहाज से स्कूलों में अवकाश बढ़ाया है।
यहां हैं स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी पैनो-चार, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, कांडा, कोटडी तथा तहसील धुमाकोट में ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणांई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाड़ा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, कांडी तल्ली, कांडी मल्ली, मन्दियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया।
बाघ को पकड़ने जुटा वन महकमा
वन महकमा बाघ को पकड़ने में जुटा है हालांकि अभी ऐसा हो नहीं पाया है। लेकिन कोषिष पूरी है। कैमरा ट्रेप व ड्रोन से बाघ की गतिविधियों की निरंतर निगरानी हो रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु ग्राम डल्ला, जुई व पापड़ी में स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। ग्रामीणों से अकेले घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। ग्रामीणों से अपील की गयी है कि यदि किसी भी व्यक्ति को बाघ की गतिविधि या उपस्थिति दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी जाए।