कर्मचारियों को वेतन के पड़े लाले.. अभी तक फरवरी का भी नहीं मिला| ऐसे में आंदोलन तो होगा ही| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार


ऋषिकुल एवं गुरुकुल के कर्मचारी ऋषिकुल के कर्मचारियों को अभी तक फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है। मार्च माह भी भी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में कर्मचारियोें के सब्र का बांध टूटने लगा है और आंदोलन ही अब आखिरी रास्ता रह गया है। बाकायदा आंदोलन का ऐलान भी कर दिया गया है।

ऐसे होगा आंदोलन
1- दिनाँक 22मार्च और23 मार्च2023 को कर्मचारी विरोध स्वरूप काली फीती बांधकर प्रदर्शन करेंगे।
2- दिनाँक 24 एवं 25 मार्च को कर्मचारी अपनी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर 2 घंटे का कार्यबहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे।
3- दिनाँक 27 मार्च2023 को तीनों परिसरों के कर्मचारी सामूहिक सी एल लेकर आयुर्वेद विश्विद्यालय हर्रावाला देहरादून में धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों का घेराव करेंगे उसी दिवस अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी।


अध्यक्ष के एन भट्ट ,समीर पांडेय, मेट्रन आंनदी शर्मा, उपाध्यक्ष सुनीता कोषध्यक्ष अनिल नेगी वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र पंत,राजपाल सिंह तड़ियाल ने कहा कि कर्मचारियों का शोषण अब बर्दास्त के बाहर हो चुका है अब आंदोलन ही विकल्प बचा है अपने वेतन के लिए भी अधिकारियों से मान मंनोवल करनी पड़ रही है अब आंदोलन होकर रहेगा।


चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा जिला मंत्री राकेश भँवर संयुक्त मंत्री मोहित मनोचा उपशाखा गुरुकुल उपाध्यक्ष ताजबर सिंह वरिष्ठ नेता जगजीत कैंतुरा नेगी नर्सेस संवर्ग की स्मिता ,वंदना रतूड़ी ने कहा कि कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि आप चुप रहे नही तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी नेतागिरी नही करनी है1972 से ऋषिकुल, गुरुकुल राजकीय चिकित्सालय/कालेज के राजकीय कर्मचारियों को जबरदस्ती विश्विद्यालय में जोड़ने का विरोध करते हुए पुनः इसे राजकीय घोषित करने की मांग के साथ साथ पदोन्नति, गोल्डन कार्ड की सुविधा, समय पर वेतन दिया जाने की मांग को आंदोलन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है 22 मार्च को प्रथम चरण में काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

ad12


बैठक और ज्ञापन देने वालों में आंनदी शर्मा, सुनीता, स्मिता, के एन भट्ट, समीर पांडे, मनीष पंवार, प्रियंका, प्रवीण, ज्योति, रमेश चंद्र पन्त, प्रियंका विरलान,अनिल नेगी, अमित कुमार, जगजीत कैंतुरा, वंदना रतूड़ी, राजपाल सिंह, अमित कुमार, राकेश भँवर, विनोद, सुरेंद्र, मनोज पोखरियाल, ज्योति सिंह अमित कुमार लाम्बा, ममता पंवार सुनील तिवारी, मनीषा, प्रमोद, विमला, डोली, जोहर सिंह दानू,दिनेश लखेड़ा इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *