ढिशुम-ढिशुम @ 18 बेटियों ने उठाये हाथ| आत्मरक्षा को सीखे जूडो कराटे| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल स्थित जीयूपीएस बमोली में बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण शिविर में जूडो कराटे समेत अन्य आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का नाम रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण रखा गया। 18 बेटियों ने आत्मरक्षा के गुर सीखे।
जूडो कराटे की ब्लैक बेल्ट विधा की माहिर अनुराधा ने बेटियों का यह प्रशिक्षण दिया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में छात्राओं ने अपनी आत्मरक्षा के गुर सीखे। कार्यकर्म का शुभारम्भ प्रधानाध्यापिका पदमा काला व एस.एम.सी. अध्यक्ष सोनिया देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अपने सम्बोधन मे श्रीमती काला ने कहा कि अपनी रक्षा के लिए हर छात्रा को इस तरह के प्रशिक्षण लेना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्त्ता जयमल चंद्रा ने छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए इस प्रशिक्षण कार्यकर्म का सफल आयोजन करने के लिए प्रशिक्षक व विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। इस कार्यकर्म मे अध्यापक दुर्गेश कुकरेती,राजेंद्र गौड़,नीरज, अभिभावक मुकेश टम्टा व अन्य ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया।