Weather update @ जानिये आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सर्दी से राहत मिलने लगी है। दिन के वक्त चटक धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालंाकि रात, सुबह व शाम ठंड का अहसास हो रहा है। आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज ठंड का अहसास करा सकता है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पांच फरवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।
मैदानी इलाकों में कहीं कहीं कोहरा छाया रहेगा। विशेषकर उधमसिंह नगर के कुछ भागों में घने कोहरे का यल अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, छह फरवरी को मौसम बदलेगा और उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। सात और आठ फरवरी को भी राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।