Security| ….तो अब गांवों की सुरक्षा में ” तीसरी आंख ” | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
गांवों की सुरक्षा के लिये अब सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। पुलिस ने ग्राम प्रधानों से अपील भी की है कि सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम करने के लिये सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें। लालढांग क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी समेत अन्य अपराधों पर प्रभावी नकेल कसने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा। अब देखना यह होगा कि ग्राम प्रधान पुलिस की अपील पर अमल करते हैं या फिर।
दरअसल, श्यामपुर थाने में थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की।
बैठक में थाना प्रभारी थपलियाल ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगायें। गाजीवाली के प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी व दुधलादयाल वाला के प्रधान यशपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी हो रही है जिस पर प्रभावी रोक लगाने की खास जरूरत है।
बैठक में लालढांग के ग्राम प्रधान दिनेश कर्नवाल, दीपक कुमार, सुनील कुमार, योगेश चौहान, शशि झंडवाल, पवन पंत, मोहन, सफी लोधा, उप-निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी, राकेश चौहान आदि मौजूद रहे।