….बस होने ही वाला है “बमोली प्रीमियर लीग” क्रिकेट टूर्नामेंट|जानिये कब से| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
पढ़ोगे – लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे ख़राब। अक्सर बचपन मे यह कहावत आपने पढ़ी व सुनी जरूर होंगी। लेकिन यह कहावत अब गुजरे ज़माने की बात हो गयी है। जहाँ खुशहाल भविष्य के लिए पढ़ाई – लिखाई महत्वपूर्ण है वही खेल – कूद भी आवश्यक है। अगर आप एक अच्छे खिलाडी हैं तो आपका भविष्य उज्जवल है।
बमोली क्रिकेट समिति इस भावना के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “बमोली प्रीमियर लीग” क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है. जिसका आगाज 8 जनवरी से भब्य व रंगारंग कार्यकर्म के साथ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा।
आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया है कि टूर्नामेंट मे 16 टीमें हिस्सा लेगी। सभी मैच नॉक आउट दौर मे खेले जायेंगे। मैन ऑफ़ द मैच व अन्य प्रोत्साहन पुरुष्कार नियमानुसार बितरित किये जायेंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 रू. के पुरुष्कार से सम्मानित किया जायेगा। आयोजन समिति टूर्नामेंट की तैयारियों मे उत्साह व जोशोखरोश के साथ जुट गयी है। भब्य व सफल आयोजन के लिए BDL स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है।