” बमोली व उतिंडा ” उतारूं राज के कपड़े, बनाऊँ भेष मुनियों का| श्रीराम को वनवास | जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल


द्वारीखाल ब्लाक के बमोली व उतिंडा गांव भक्ति के सागर में गौते लगा रहे हैं। इन दोनों गांवों में चल रहे श्रीराम लीला मंचन के साक्षी बनने को बड़ी संख्या में प्रवासी भी गांव पहुंचे हुये हैं। बीती रात इन दोनों गांवों में हुये श्रीराम लीला में श्रीराम वनवास को जाते हैं। यह मंचन बेहद भावुक रहा। रामभक्तों की आंख नम हो गयीं।


बमोली गांव में चल रही श्रीराम लीला के मंचन में प्रवासियों की अच्छी-खासी दस्तक हो रखी है। रात में मंचन के गवाह बन रहे हैं और दिन में प्रवासियों व रैबारियों का मिलन भी हो रहा है। पुरानी यादों को तो ताजा भी किया जा रहा है। बमोली में सीता स्वयं का मंचन खूब पसंद आया। बमोली गांव के मंचन में श्रीराम वनवास को प्ररस्थान करते हैं। श्रीराम के साथ सीता माता, लक्ष्मण भी वनवास जाते हैं।


बमोली में श्री राम का अभिनय मुकेश कर रहे हैं। जबकि लक्ष्मण का कपिल देव, सीता का संतोष कुमार व जनक का अभिनय रूद्री सिंह रावत कर रहे हैं। इसी प्रकार से रावण का अभिनय भूपेंद्र सिंह सेरीवाल कर रहे हैं। वाणासुर का बलजीत सिंह रावत, विश्वामित्र का धर्मपाल, सुनैना का हर्षमोहन, परशुराम का अभिनय प्रकाश चंद्र कर रहे हैं।

उधर, द्वारीखाल ब्लाक के ही उतिंडा गांव में भी श्रीराम लीला मंचन चल रहा है। यहां भी दिव्य व भव्य श्रीराम लीला मंचन हो रहा है। उतिंडा में भी श्रीराम वनवास जाते हैं। यहां भी श्रीराम लीला मंचन को देखने को बड़ी संख्या में रामभक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

ad12

उतिंडा में चल रही श्रीराम लीला मंचन में प्रभु श्रीराम की भूमिका नीरज बलूनी, लक्ष्मण की संदीप रावत, परशुराम की भूमिका चकधर बलूनी निभा रहे हैं। इसी प्रकार से जनक का अभिनय रोशन बलूनी व सीता का अभिनय पुराण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *