मीठीबेरी से वारंटी गिरफ्तार| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा
वारंटियों की धर-पकड का अभियान जारी है। श्यामपुर पुलिस ने वारंटी दीपक कुमार पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम मंगोलपुरा पोस्ट मीठी बेरी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को मीठी बेरी पुल लालढांग से गिरफ्तार किया गया। अन्य वारंटी भी खाकी के रडार पर हैं।
नाम पता वारंटी:-
1- दीपक कुमार पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम मंगोलपुरा पोस्ट मीठी बेरी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार सम्बन्धित वाद संख्या 57/2019 धारा 138 NI act
पुलिस टीम।–
1- प्रभारी चौकी लालढांग उ0नि0 विनय मोहन द्विवेदी
2- का0 239 शेर सिंह