DOON की ये वादी | good look & feel good | CLICK कर जानिये क्या कहते हैं चौधरी साहब
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस CALL 8057328788 AND 7017648711
अपने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिये खास हो सकती है। हम आपको द्रोणनगरी देहरादून की एक ऐसी वादीनुमा जगह के बारे में बताते हैंे जो यकीनन खास है। खास इसलिये भी कि यहां तन को सुकून भी मिलेगा और मन को शांति भी। खास बात यह है कि जिस मकसद से शहरों में आशियाना बनाने की होड सी मची हुयी है वह मकसद भी पूरा होगा कि गांव की जिंदगी आप शहर में गुजार सकते हैं।
अब थोड़ा आपको इस खूबसूरत जगह के बारे में किसी जानकार की जुबानी बता देते हैं। REAL ESTATE के जानकार अंकित चौधरी बताते हैं कि यह जमीन कई मायनों में खास है। वर्तमान में यहां तमाम सुविधायें उपलब्ध हैं और भविष्य में सुविधाओं में बहुत ज्यादा इजाफा होगा। इस प्रकार से कहा जाये तो यह साइट आपको बेहद पसंद आने वाली है। बस एक बार यहां आकर विजिट तो कीजिये। अंकित चौधरी बताते हैं कि यहां वर्तमान समय में 16000 प्रति गज का रेट चल रहा है जिसके भविष्य में बढ़ने की पूरी-पूरी उम्मी है। सो, देर ना कीजिये सीधे-चले आइये।
PLOT FOR SALE🥳
• On Adjoining Land with Petroleum University, Bidholi campus🌱
•Excellent frontage of Bidholi Road🛣️
•Ideal for Residential/Commercial/Hostels😄
•East access to social Infrastructure (UPES,Doon International school,Malls,Waterpark,Hospital,etc)✨
•For more details contact-Ankit choudhary ,8057328788,7017648711
प्लाट फॉर सेल
• पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, बिधोली परिसर के पास स्थित
•बिधोली रोड का दृश्य🛣️
•आवासीय/वाणिज्यिक/छात्रावास के लिए आदर्श😄
•आस-पास (यूपीईएस, दून इंटरनेशनल स्कूल, मॉल, वाटरपार्क, अस्पताल, आदि)✨
•अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- Ankit choudhary
8057328788
7017648711
बिधोली परिसर के पास पेट्रोलियम विवि के पास ये साइट बड़ी गजब है। पिछले कुछ समय से यह जगह बिल्डर्स को भी भा रही है और आशियाना बनाने वालो को भी। यह वह जगह है जहां शैक्षणिक संस्थानों की खासी संख्या है। शैक्षणिक व प्रशिक्षण संबंधी तमाम संस्थान इस क्षेत्र में स्थित हैं। अस्पताल भी यहां उपलब्ध हैं। ऐसे में यदि आप देहरादून में आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो एक बार इस साइट पर गौर जरूर करें। यह क्षेत्र शांत है। आबोहवा एकदम कूल-कूल और माहौल पूरी तरह से दिल को छूने वाला है।