DUNK में फिर बहेगी धर्म-अध्यात्म की ज्ञान गंगा| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
जनपद पौड़ी pauri distt के ऐतिहासिक डुंक dunk गांव में एक बार फिर धर्म-अध्यात्म की ज्ञान गंगा बहने वाली है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डुंक में फिर धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है। गांव के गदेरे तलपंदेरा के पास प्रतिष्ठित शिवालय में विधि-विधान से पूजा-अर्चना होगी और विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
विदित हो कि इसी साल मई माह के अंतिम दिनों व जून के शुरूआती दिनों में डुंक गांव तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुआ था। इसमें मां गौरजा व गाजराजा की पूजा-अर्चना की गयी थी। इस प्रकार का आयोजन डंुक गांव में इससे पहले भी होता आ रहा है। ऐसे आयोजनों ने डुंक को एक नई पहचान मिली है। खास बात यह है कि धार्मिक अनुष्ठान के बहाने ही सही गांव में रैवासी व प्रवासियों का मिलन होता है। अब पंद्रह अगस्त के मौके पर फिर दिव्य व भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। गांव के पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह रौथाण एवं जागरूक नागरिक संदीप रौथाण ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।