जानियेगा |आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में मौसम का हाल एकदम अलग है। कभी बारिश तो कभी चटक धूप हो रही है। कहने का मतलब यह है कि कभी गर्मी से राहत तो कभी गर्मी का अहसास। इन दिनों मौसम का हाल कुछ ऐसा ही है। अभी मौसम ठंडा ही रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनोें में बारिश का क्रम जारी रहेगा।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 16 जुलाई को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के कुछेक हिस्सों में तेज बारिश होगी। टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में तेज बारिश का पूर्वानुमान है जबकि शेष जनपदों में हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। 17 जुलाई को भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही बना रहेगा। इसी प्रकार से 18 जुलाई को कुमांउ मंडल और गढ़वाल के कुछेक जनपदों में हल्की व मध्यम बारिश होेेने का अनुमान है। 19 जुलाई को पूरे प्रदेश में कहीं तेज, कहीं मध्यम व कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दिन अलर्ट जारी कर दिया गया है।